मानव शरीर का बांछित ताप 37 डिग्री सेल्सियस या 98.5 फैरेनहाइट होना चाहिए। चौकाने वाली बात ये है कि मौजूदा दौड़ में हमारे शरीर का तापमान घट कर 96 या 97 डिग्री फैरेनहाइट ही रह गया है यानी औसत से करीब डेढ़ या ढ़ाई डिग्री कम ताममान होने का सबसे बड़ा खामियाजा ये कि आज हम औसत से भी कमजोर बैक्टिरिया, वायरस या पैरासाइट की चपेट में आसानी से आकर अपेक्षाकृत अधिक बीमार पड़ने लगें हैं।
मानव शरीर का कमजोर ताप, बड़े खतरे का संकेत तो नही
