बिहार की राजनीति इस वक्त टर्निंग प्वाइंट पर है। मोकामा और गोपालगंज के विधानसभा उप चुनाव का जो परिणाम आया है, इसमें कई रहस्य छिपा है। इसको डीकोड करते ही अंदर की कई बातें परत दर परत खुल जायेगी। खुलाशा चौकाने वाला है और इसमें भविष्य का संकेत छिपा है। इसको ठीक से समझने के लिए बारीक विश्लेषण के साथ देखिए पूरी रिपोर्ट….
बिहार के उपचुनाव परिणाम में छिपा है कई रहस्य
