पश्चिम बंगाल में वाम से श्रीराम तक करबट बदलती राजनीति और राजनीतिक हिंसा की सुर्खियों के बीच वर्ष 2021 में विधानसभा का चुनाव होना है। टीएमसी के लिए सत्ता में वापसी करना चुनौती होगा। वहीं बीजेपी को बंगाल की राजनीति में अपने लिए जमीन तलासने की चुनौती होगी। वामपंथ और कॉग्रेस के लिए अपनी खोई हुई प्रतिष्ठा को बहाल कर पाना कितना मुश्किल होगा। इस सब के बीच राजनीतिक हिंसा का दौर क्या समीकरण पर भाड़ी पड़ेगा। ऐसे और भी कई सवाल है। ‘KKN लाइव’ के ‘खबरो की खबर’ के इस सेगमेंट में इन्हीं सवालो को टटोलने की कोशिश की गई है। देखिए, इस रिपोर्ट में…