वर्ष 2005 के अक्टूबर में पहली बार चुनाव लड़े, माहौल ठीक नहीं था और अपनो ने बगावत कर दी। अब हालात बदल चुका है। मौका मिला तो बेहतर प्रदर्शन होगा… ये कथन है, मुजफ्फरपुर के कांटी विधानसभा से राजद के कद्दावर नेता मो. हैदर आजाद की। केकेएन लाइव के ‘’इनसे मिलिए’’ सेगमेंट में राजद नेता ने खुलकर अपनी बातें कही। पार्टी के भीतर चल रही गुटबाजी हो या सुशासन पर हमला… बिजली की समस्या हो या छाई की समस्या। अपराध, शराबबंदी और भ्रष्ट्राचार पर राजद नेता ने और क्या कहा? देखिए, पूरा सेगमेंट…
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Show
comments