बिहार के मुजफ्फरपुर से जदयू नेता पंकज किशोर पप्पू ने एनडीए के भीतर चल रही राजनीतिक गुणा-गणित को लेकर बड़ा खुलाशा किया है। कहा कि चुनाव जितने के लिए सिर्फ जय श्रीराम नहीं, बल्कि सभी का साथ चाहिए। केकेएन लाइव के ‘’इनसे मिलिए’’ सेगमेंट से ऑनलाइन जुड़े जदयू नेता ने कई चौकाने वाला खुलाशा किया। कौन है जदयू में राजद का एजेंट? एनडीए का वह कौन नेता है, जो फीलगुड के नशे में चूड़ है और आरजेडी के विधायक का किससे है कनेक्शन? ऐसे और भी कई सवालो पर जदयू नेता ने क्या कहा? देखिए, पूरी रिपोर्ट…