वित्त रहित शिक्षा, भविष्य से खिलवाड़ नहीं तो और क्या : उपेन्द्र

Featured Video Play Icon

वित्त रहित शिक्षा नीति… शिक्षको के रगो में एक टीस बन कर चूभ रही है। ये बातें कही है उपेन्द्र कुमार ने। यदू भगत किसान महाविद्दालय के प्राचार्य उपेन्द्र कुमार ने कहा कि सरकार की शिक्षा नीति एक छलावा है। शिक्षा को राजनीति का उपकरण बनाने से सूबे को बहुत नुकसान हुआ है। KKN लाइव के ‘’इनसे मिलिए’’ सेगमेंट में बोलते हुए प्राचार्य उपेन्द्र कुमार ने कई राज खोले। बिहार के मुजफ्फरपुर जिला अन्तर्गत मीनापुर के यदू भगत किसान महाविद्दालय को लेकर राजनीतिक रहनुमा क्या सोच रखतें हैं? किसने मदद की और कौन है, जो इस संस्था का नाम सुनते ही अपना मुंह फेर लिया? शिक्षा के स्तर में गिराबट का सबसे बड़ा कारण क्या है? ऐसे और भी कई विषयों पर प्राचार्य उपेन्द्र कुमार ने क्या कहा? देखिए, इस रिपोर्ट में…

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply