नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट आपके सामने आ चुका है। सरकार इस बजट को समावेशी विकास की तरफ ले जाने वाला बजट बता रही है। जबकि, विपक्ष इसे दिशाहीन बजट बता रहा है। वहीं वामपंथ ने इसे पूंजीपतियों का बजट बताया है। आम लोगो को इस बजट में सबसे अधिक जो बात चूभ गई। वह है पेट्राेल और डीजल की कीमत। ऐसे में सवाल उठना लाजमी हो जाता है कि इस बजट में देश के मध्यम वर्ग के लिए क्या है? देखिए, मध्यम वर्ग के एंगल से पूरे बजट की पड़ताल…
मध्यमवर्ग को चूभ गया पेट्राेल की बढ़ी कीमत
