बिहार में विधानसभा 2020 का जनादेश एनडीए के पक्ष में आ चुका है। हालांकि, इसमें कुछ अनकहे संदेश भी है। सबसे बड़ा सबाल तो ये कि सरकार की आयु कितने दिनो की होगी। जनादेश में सत्ता की दो चाबी बन गई है। चार सीट जीत कर हम के जीतन राम मांझी के पास एक चाभी होगी। वहीं, चार सीट जीतने वाले वीआईपी के मुकेश सहनी के पास दूसरी चाभी रहेगी। इसमें से कोई भी एक, जब चाहे सरकार गिर सकती है। एनडीए के पास इस समय कुल 125 सीट है और सरकार चलाने के लिए 122 सीट की दरकार है। इसमें से चार सीट माइनस कर दिया जाये तो सरकार गिर जायेगी। यानी हम और वीआईपी के पास सरकार की चाभी होगी।
बिहार के जनादेश में छिपा है बड़ा संकेत
