सीने अदाकारा रेखा की जिंदगी से जुड़ी ऐसे ही कई अनसुनी दास्तान है, जिसे जानने के लिए आज भी लोग उत्सुक रहतें हैं। रेखा की वह दास्तन, जो हमेशा से ही विवादों में घिरी रही है। निजी जिंदगी के वो किस्से जो जमाने से छिपा ली गई। और, पेशेवर जिंदगी की अनकही राज, जो कैमरे के पीछे कही गुम हो गया। मगर उसकी सिसकियां आज भी सुनाई देती है। करोड़ो दिलो की प्यास बनी, रेखा की वह अधूरी प्यास, जो कभी पूरा ही नही हुआ। मैं बताउंगा रेखा के मांग में भरी सिन्दूर का सच। तो देखिए, रेखा के मिस्ट्री लाइफ पर केकेएन लाइव की यह रिपोर्ट