संजय कुमार सिंह
वाराणसी। वाराणसी के पावन धरती रविन्द्रपुरी के बाबा कीनाराम स्थल पर शारदीय नवरात्र का पर्व श्रद्धा व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। नौ दिनों में मां की अलग अलग रूपों में पूजन कि जाती है। जिसमें कन्या पूजन का अपना एक अलग महत्व है।
शुक्रवार को अघोरा चार्य बाबा कीनाराम अधोर शोध एवं सेवा संस्थान में नव कुमारी कन्याओं एवं भैरव देव का पूजन बड़ी श्रद्धा व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बाबा कीनाराम पीठ के पीठाधीश्वर एवं सर्वेश्वरी समूह के अध्यक्ष व अधोर सेवा मण्डल के अध्यक्ष पूज्य बाबा सिद्धार्थ गौतम राम के मार्ग दर्शन में बाबा कीनाराम स्थल के आचार्य धंन्जय व डॉ. संगीता सिंह ने संयुक्त रूप से देवी स्वरूपी कन्याओं एवं भैरव देव का पूजन किया। उस दौरान स्थल प्रांगण में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। भक्तों ने नव कुमारी कन्याओं एवं भैरव देव का दर्शन व पूजन किया। उस पावन अवशर पर संस्थान के व्यवस्थापक अरूण सिंह, प्रकाश जी, गुंजन, नानाजी, नवीन, वीरेन्द्र, बबलू, दिलीप, अनिल, मंटू, दीपू, गोलू, अंशु, राजदीप ने व्यवस्था मे बढ़ चढ़कर कर हिस्सा लिया।