अनुश्रवण समिति की स्वीकृति के बाद भी नहीं मिला बाढ़ सहायता राशि

प्रशासनिक कार्यो में दलाली प्रथा खत्म करने की उठी मांग

KKN न्यूज ब्यूरो। अगस्त क्रांति के मौके पर भाकपा ने 11 सूत्री मांगो को लेकर सोमवार को मुजफ्फरपुर जिला अन्तर्गत मीनापुर में रोषपूर्ण प्रदर्शन किया, जुलूश निकाले और प्रखंड मुख्यालय पर धरनासभा किया। सभा को संबोधित करते हुए राज्य परिषद के सदस्य अजय कुमार सिंह ने कहा कि प्रखंड व अंचल कार्यालय भ्रष्टाचार की दलदल में आकंठ डूब चुका है। दलाली प्रथा यहां हावी है। जरुरतमंद ठोकरे खा रहे है। बीडीओ और सीओ समेत सभी बड़े अधिकारी शहर में रहते है और मुख्यालय में बना नव निर्मित आवासीय परिसार विरान पड़ा है।

वक्ताओं ने सरकार पर किसान और मजदूर विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए गांव में कोई तैयारी नहीं है। स्वास्थ्य विभाग की आधारभूत ढ़ाचा चरमराई हुई है। सीएचसी में ऑक्सीजन और वेंटीलेटर नहीं है। कहा कि प्रखंड अनुश्रवण समिति से सर्व सम्मत प्रस्ताव पास होने के बाद भी मीनापुर को बाढ़ग्रस्त क्षेत्र घोषित नही होने से लोगो में आक्रोश है।

जगदीश गुप्ता की अध्यक्षता में सभा को अंचल मंत्री शिवजी प्रसाद, राम एकवाली राय, भिखारी प्रसाद यादव, प्रो. लक्ष्मीकांत, शंभूशरण ठाकुर, अवधेश पासवान व महेश चौधरी सहित कई अन्य लोगो ने संबोधित किया है।

बीडीओ को सौपा मांग पत्र

धरनासभा के बाद भाकपा ने बीडीओ को 11 सूत्री मांग पत्र सौप दिया। इसमें मीनापुर को बाढ़ ग्रस्त घोषित करने, पीड़ित परिवार को अनुदान देने, बर्बाद हुए फसलों का मुआवजा देने, डीडीटी का छिड़काव करने, पशुचारा की व्यवस्था करने, बंचित परिवारों को राशन कार्ड देने, जन वितरण प्रणाली और विकास कार्यो में व्याप्त भ्रष्ट्राचार को दूर करने की मांग शामिल है।

 

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply