योगी पहुँचे आगरा 

उ पी के मुख्यमंत्री      योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार आगरा पहुँचे । सर्किट हाउस में विकास कार्यो और कानून व्यवस्था की समीक्षा करेगे। उसके बाद गंगा प्रोजेक्ट के तहत चल रहे ए बी बी एम् का निरीक्षण भी कर सकते है। योगी के आगरा पहुँचने पर वहाँ  की जनता को योगी से बहुत उम्मीदे है। इनमे चेक डैम हाई कोर्ट खण्ड बैराक मेट्रो ट्रेन आलू व् सब्जी प्रसंस्करण इकाई लेदर पार्क आई टी पार्क सहित कई उम्मीदे जनता की योगी से है।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।