पटना की यातायात व्यवस्था को महिलाओं ने किया ध्वस्त

आंगनबाड़ी सेविकाओं के प्रदर्शन से लगा महाजाम

पटना। पटना का डाकबंगला चौराहा गुरुवार को महिला प्रदर्शनकारियों के कब्जे में रहा। आंदोलन कर रही आंगनबाड़ी सेविकाएं मानदेय में बढ़ोतरी व वेतनमान तय करने जैसी मांगो को लेकर डाकबंगला चौराहे को पुरी तरीके से अपने कब्जे में ले लिया। इससे राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई। पुलिस की कोशिशों के बाद भी जब सेविकाएं मानने को तैयार नहीं हुईं तो पुलिस ने कोतवाली थाने में एक दर्जन नामजद और तीन हजार अज्ञात आंगनबाड़ी सेविकाओं पर एफआईआर दर्ज कर लिया है। इन लोगो पर सड़क जाम करने, प्रतिबंधित क्षेत्र में जबरन प्रवेश करने व सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का आरोप है।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।