संजय कुमार सिंह
मनियारी। मनियारी थाना क्षेत्र के माधोपुर सुस्ता गांव में शनिवार की सुबह मोहम्मद फिरोज के घर में अचानक आग लग गई। उस वक्त मो. फिरोज की पत्नी सकिना खातुन अपने बच्चों के साथ घर में सो रही थी। किसी तरह सकिना व उसके बच्चों को आग से लपटो से बाहर निकाला जा सका। इस बीच सकिना के चिल्लाने की आवाज से गांव के लोगों के आने पर आग पर काबू पाया जा सका। तब तक घर में बंधे पांच बकरियां व दर्जनों मुर्गियां झुलस गई और बाद में उसकी मौत भी हो गई। इस आग से घर में रखे दस हजार रुपये समेत लाखों की संपत्ति खाक हो गई। सकिना खातुन ने घटना की शिकायत लिखित रूप से मनियारी थाना में दर्ज करा दी है। इधर स्थानीय पंसस उमेश कुमार राज ने कुढ़नी सीओ नीरज कुमार सिंह को सूचित करते हुए पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता दिलाने की मांग की है।