इंडियन क्रिकेट टीम के हेड कोच रवि शास्त्री, आज यानी 27 मई को अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली सहित कई क्रिकेटरों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। विराट कोहली ने रवि शास्त्री को ट्विटर पर जन्मदिन की बधाई देते हुए, उन्हें बहादुर कहा है।
रवि शास्त्री का जन्म 27 मई 1962 को मुंबई में हुआ था। रवि शास्त्री अपने मस्तमौला स्वभाव और धाकड़ बल्लेबाजी के लिए काफी मशहूर रहे हैं। इसके अलावा वो स्पिन गेंदबाजी भी करते थे। विराट कोहली के अलावा दूसरे भारतीय क्रिकेटरों ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से रवि शास्त्री को जन्मदिन की शुभकामनायें दी हैं।
विराट कोहली ने ट्वीट करते हुए लिखा- बहुत सारे लोगों को भरोसा होता हैं, लेकिन कुछ लोग ही बहादुर होते हैं। हैप्पी बर्थडे रवि भाई। गॉड ब्लेस।
Many seem confident but only few are brave. Happy birthday Ravi bhai. God bless 👍👏😊 . #throwback pic.twitter.com/fId9yMB3IH
— Virat Kohli (@imVkohli) May 27, 2020
अजिंक्य रहाणे ने भी ट्वीट करते हुए लिखा- आपको ढेर सारी खुशियाँ और जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं रवि भाई। जल्द ही आपसे मुलाकात होगी।
Wishing you lots of happiness and a very happy birthday, Ravi bhai. Have a good one and see you soon! @RaviShastriOfc pic.twitter.com/g4mY5fLtC3
— Ajinkya Rahane (@ajinkyarahane88) May 27, 2020
सुरेश रैना ने भी रवि शास्त्री को जन्मदिन की शुभकामनायें देते हुए एक ट्वीट किया है।
Happy birthday @RaviShastriOfc. Have a good one Ravi bhai. pic.twitter.com/XRbxeiUbyX
— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) May 27, 2020
Here's wishing #TeamIndia Head Coach @RaviShastriOfc a very happy birthday 🎂🎂 pic.twitter.com/cpAPkJmZqL
— BCCI (@BCCI) May 27, 2020
बता दें कि, भारत के लिए रवि शास्त्री ने 80 टेस्ट मैच और 150 वनडे मैच खेले हैं। उन्होंने, 80 टेस्ट में 35.79 की औसत से 3830 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने 11 शतक, 1 दोहरा शतक और 15 अर्धशतक जड़े। रवि शास्त्री ने टेस्ट मैच में कुल 151 विकेट भी लिए हैं।
वहीं वनडे की बात करें, तो रवि शास्त्री ने 150 वनडे मैचों में 29.05 की औसत से 3108 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, वनडे मैच में उन्होंने 129 विकेट झटके हैं।