वक्फ की जमीन पर कब्जे को लेकर हुआ था विवाद
मो. सदरुल खान
मुजफ्फरपुर। यह दिल को दहलाने वाली तस्वीर कही और की नहीं बल्कि, बिहार की अघोषित राजधानी कहलाने वाली मुजफ्फरपुर जिले की है। यहां के प्रशासन की बर्बरता आप इन तस्वीरों में साफ़ साफ देख सकते है। शिया धर्म गुरु मौलाना शबीब काज़िम व उनके छोटे बच्चे और औरतों को घर में घुस कर पुलिस मार रही है। इसका एक मात्र कारण है, वक़्फ़ बोर्ड के लैंड को खली करवाने के सरकार के असफल प्रयास के खिलाफ शबीब काज़िम कई सालों से संघर्षरत हैं। इस शंघर्ष में शबीब काजिम के कमज़ोर होने का कारन यह है कि जिस वक़्फ़ लैंड को वह खाली करवाना चाहते है उसमे ज्यादातर वक़्फ़ लैंड पर शिया समुदाय के कुछ लोगों ने कब्जा किया हुआ है और बचे हुए हिस्से पर कुछ अन्य समुदाय के लोगों का कब्ज़ा है। अब ऐसी स्थिति में सरकार को अपनी राजनीती की चिंता है। अपने वोट बैंक की चिंता है। लिहाजा, निर्दोश मौलाना शबीब काज़िम पर प्रशाशन ने सरकार की सह पर यह हमला किया है। इतना ही नही बल्कि, इस पुरे प्रकरण में जिलाधिकारी भी गलत बयानी कर रहें हैं।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.