मीसा पर लगी दस हजार रुपये की पेनाल्टी

बेनामी संपत्ति के मामले में अगली पेशी 12 जून को

बेनामी संपत्ति के मामले में राजद प्रमुख लालू प्रसाद और उनके परिवार के सदस्यों की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं। आयकर विभाग के सामने लालू की बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती को पेश होना था। किंतु, उनके पेश नहीं होने के कारण आयकर विभाग ने मीसा भारती पर दस हजार रुपये का जुर्माना लगा दिया है और 12 जून को पेश होने के लिए मीसा को दूबारा समन भेजा गया है। इस मामले में मीसा भारती के पति शैलेश कुमार को भी समन भेजा गया है। बता दें कि मीसा भारती के सीए राजेश अग्रवाल पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका हैं। गौरतलब है कि इससे पहले लालू यादव के दिल्‍ली समेत एनसीआर में करीब 22 ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापा मारा था।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।