राजनीतिक दलों के नेताओं ने दी सुझाव
KKN न्यूज ब्यूरो। भारत के लोगो को 14 अप्रैल के बाद भी घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को इस आशय के संकेत दे दिये है। पीएम मोदी ने कहा है कि भारत में कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या 5 हजार के पार चली गई है। ऐसे में 14 अप्रैल को देश में जारी लॉकाउन को हटाना संभव नहीं है।
वीडियो कॉन्फ्रेंस करके नेताओं ने दिए सुझाव
पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से विभिन्न दल के नेताओं से इस संबंध में बातचीत करने के बाद संकेत दिएं है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यस में राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने संपूर्ण लॉकडाउन पर चर्चा की। आपको बता दें कि कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन की समय सीमा बढ़ाने की प्रधानमंत्री से अपील की है। इससे पहले पीएम अलग-अलग क्षेत्र के लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात कर चुके हैं। इनमें मेडिकल, मीडिया, समाजसेवा, बिजनेस समेत अन्य तबकों के कई लोग शामिल रहे हैं। अब एक बात स्पष्ट लगने लगा है कि देश में लॉकडाउन की समय सीमा बढ़ने वाली है। हालांकि इसका स्वरूप यही रहेगा या फिर इसमें कोई तब्दीली की जाएगी? इसका खुलासा होना अभी बाकी है।