मुजफ्फरपुर में खुला निषाद विकास संघ का जिला कार्यलय

राजकुमार सहनी
सन ऑफ़ माल्लाह श्री मुकेश सहनी ने नारियल तोड़ मुजफ्फरपुर में निषाद विकास संघ के जिला कार्यालय को आम लोगो के लिए समर्पित कर दिया है। मौके पर निषाद समाज के लोगों का जन सैलाब उमड़ पड़ा। मौके पर श्री सहनी ने कहा कि संगठन के लिए यह कार्यालय मील का पत्थर साबित होगा। अब समय आ गया है कि समाज के युवायों को मुकेश बनने की जरुरत है और निरंतर अपने लक्ष्यों के प्रति समर्पित रहना रहना होगा। दूसरों के मुंह ताकने से कुछ मिलने वाला नहीं है।  इसके लिए समाज को खुद सशक्त बनना होगा तब ही जाकर हम अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते है।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply