सांप्रदायिक सौहार्द की मिशाल पेश
मुजफ्फरपुर। कुढ़नी प्रखंड़ के सकरी सरैया चौक पर रविवार को वाईएसएस युवा समिति की ओर से मुस्लिम युवाओं ने कांवर यात्रियों की स्वागत सत्कार करके सांप्रदायिक सौहार्द की बेजोर मिशाल पेश कर दी है। वाईएसएस युवा समिति की ओर से प्रत्येक वर्ष कांवरियों की सेवा की जाती है। इसमें मुस्लिम युवा बढ़- चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। समिति के सदस्य कांवरिया के लिए चाय,पानी और दवा का इंतजाम करते हैं। संग़ठन के युवाओं ने कांवरियों के बीच लस्सी, पानी का वितरण किया। मौके पर समिति के संयोजक अनय राज, मो जुनैद हसन, मो नूर आलाम, मो हजाज अहमद,मो खुर्शीद आलम एवं मो रेहान मौजूद थे। बतातें चलें कि हाजीपुर-मुजफ्फरपुर सड़क यानी एनएच 77 पर पहलेजाघाट से गंगाजल लेकर बाबा गरीबनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए प्रत्येक वर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालु आतें हैं।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.