मीनापुर। मीनापुर में शिक्षा व्यवस्था को हाईटेक बनाने की कवायद के पहले दिन बुधवार को असर दिखा। प्रखंड की 18 में से 17 संकूल ने व्हाट्सएप पर रिर्पोटिंग की। बीडीओ संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि रिपोर्ट नहीं भेजने वाले एक संकूल से स्पष्टीकरण मांगा गया है। इस बीच टीईटी उत्तीर्ण नियोजित संघ गोप गुट के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बीडीओ को पत्र लिखकर सभी विद्यालय प्रधान को स्मार्टफोन मुहैय्या कराने की मांग की है।
मीनापुर में शिक्षा के गिरते स्तर को सुधारने के लिए बीडीओ ने मंगलवार को ही संकूल समन्वयक और विद्यालय प्रधान के साथ बैठक करके विद्यालय शुरू होते ही प्रार्थना और स्कूल बंद होने की तस्वीर व्हाट्सएप में डालने का निर्देश दिया था। बीडीओ ने दावा किया है कि इसके पूर्ण रूप से लागू होते ही शिक्षा व्यवस्था में गुणत्मक सुधार होगा।