संजय कुमार सिंह
मुजफ्फरपुर। देश के वीर जवान सीमा पर हुए शहीद व शुकमा में शहीद हुए जवानो की आत्मा की शांति के लिए जिले के मनियारी थाना क्षेत्र के अमरख गांव मे मंगलवार की देर शाम कैंडील जुलूस निकाल कर बड़ी संख्या में महिला व पुरूषो ने शहीदो को श्रद्धांजलि अर्पित किया। जुलूस बाद में अमरख पंचायत भवन पर पहुंची तथा श्रद्धांजलि सभा में तब्दील हो गई। इसका नेतृत्व पंचायत के मुखिया पति रविन्द्र कुमार पासवान ने किया। मौके पर एक मत से सभी ने शहीद हुए भारतीय सेना के अमर रहने के नारे लगाये और केन्द्र सरकार से जवाबी कार्रवाई करने की मांग की। पाकिस्तान की नापाक हरकत के और जवानो के साथ की गई बर्बरतापूर्ण कारवाई से लोगो में आक्रोश है। सभा का संचालन मनियारी भाजपा महामंत्री मंजय ठाकुर ने किया। संबोधन करने वालो में लोजपा दलित सेना के प्रखण्ड अध्यक्ष अमलेश पासवान, शंकर पासवान, शिव कुमार, जयमंगल पंडित, शम्भू गुप्ता, नीरज कुशवाहा समेत दर्जनों लोग शामिल थे।