महदेइयां जीविका संकुल को तीन लाख का मुनाफा

अगले वार्षिक कार्य योजना के लिए छह लाख मुनाफे का लक्ष्य

मुजफ्फरपुर। मीनापुर प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन में शनिवार को महदेइयां जीविका संकुल की वार्षिक आमसभा हुई। इसमें वार्षिक कार्ययोजना बनाई गई।
इससे पहले संकुल के मुख्य लेखापाल मुखलाल ने वार्षिक आर्थिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। संकुल को 3,20,674 रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है। अगले वर्ष के कार्ययोजना में छह लाख रुपये मुनाफे का लक्ष्य रखा गया है।
प्रखंड परियोजना प्रबंधक सुधीर कुमार रॉय ने दीप जला कर आमसभा का उद्घाटन किया। मौके पर बड़ी संख्या में जीविका समूह की महिलाएं मौजूद थीं। सदस्यों को संबोधित करते हुए सुधीर कुमार ने स्वच्छता मिशन को सफल बनाने की अपील की। स्वच्छता प्रबंधक रौशन कुमार ने लोगों को ओआरएस का घोल बनाने की विधि बतायी। साथ ही डायरिया से बचाव की जानकारी भी दी। अध्यक्षता उषा देवी ने की। मौके पर संकुल निदेशक मंडल के सदस्य, कार्यकर्ता व जीविका परियोजना के सदस्यों ने भाग लिया।


Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.