Home Rajasthan दहेज नहीं लाने का निकाला खुन्नस

दहेज नहीं लाने का निकाला खुन्नस

 माथे पर गुदवा दिया मेरा बाप चोर

​संतोष कुमार गुप्ता

जयपुर। दहेज को लेना और देना अपराध माना गया है। बिहार मे तो नशामक्ति के बाद सरकार ने दहेज के लेनदेन पर कानूनी रोक लगाने की तैयारी शुरू कर दी है। वही राजस्थान मे इसको लेकर नित्य नयी कहानिया सुनने को मिल रहा है। दहेज को लेकर बहुओं को प्रताडित करने के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं। लेकिन जयपुर में तो दहेज लोभियों ने हद ही कर दी। इन दहेज लोभियों की हरकत देखकर किसी की भी रूह कांप जाए। घटना जयपुर के आमेर इलाके की है। यहां दहेज ना लाने पर ससुराल वालों ने बहु के हाथों पर गालियां गुदवा दी और ललाट पर लिख दिया मेरा बाप चोर है। पीडिता का कसूर सिर्फ इतना है कि उसके पिता दहेज में 51 हजार रूपए नहीं दे पाए। पीडिता की शादी पिछले वर्ष जनवरी माह में अलवर के राजगढ निवासी जग्गू से हुई थी। शादी के 6 माह बाद ही उसके ससुराल वाले उसे दहेज के लिए परेशान करने लगे। कई महीनों तक वह चुपचाप ससुराल वालों के जुल्म सहती रही लेकिन जब उसके पिता एक दिन बेटी के ससुराल पहुंचे तो बेटी की हालत देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। उसके माथे पर गुदा था कि मेरा बाप चोर है। साथ ही उसके हाथों और शरीर के अन्य हिस्सों पर गालियों के टैटू गुदे हुए थे। पीडिता का कहना है कि उसके पति और तीन जेठों ने उसे कुछ सुंघाया और फिर उसके हाथ पैर बांध दिए और मुंह में कपडा ठूंस दिया। इसके बाद मशीन से शरीर पर कई जगह गोद दिया। उसके शरीर पर पिता के नाम की गालियां गोद दी। इतना ही नहीं एक जेठ ने तो पीडिता के दोनों पैरों पर घुटने के ऊपर चाकू से भी गोद दिया। जब पिता ने अपनी बेटी की यह दयनीय स्थिति देखी तो वे उसे घर ले आए और चूना और तेजाब लगाकर उसके माथे पर लिखा मिटाया।


Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Show comments

Exit mobile version