शिमला। हिमाचल प्रदेश में जयराम राज शुरू हो चुका है। भाजपा की टिकट पर पांच बार विधायक निर्वाचित होने वाले जयराम ठाकुर ने बुधवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। 52 वर्षीय जयराम ठाकुर के साथ ही दस अन्य को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई गई।
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष अमित शाह, पूर्व उप-प्रधानमंत्री के साथ ही कई केन्द्रीय और राज्यों के मुख्यमंत्री शिमला के रिज मैदान में शपथ ग्रहण समारोह के साक्षी बने।
बतातें चलें कि विधान सभा चुनाव के दौरान भाजपा की ओर से घोषित मुख्यमंत्री उम्मीदवार प्रेम कुमार धूमल को अपने विधानसभा क्षेत्र में मिली हार के बाद पार्टी ने जयराम ठाकुर के हाथों में प्रदेश की कमान सौंपने का फैसला किया गया। विधानसभा चुनाव में यहां की 68 सीटों में से भाजपा ने 44 सीटों पर शानदार जीत दर्ज की। जिसके बाद राज्य की सत्ताधारी कांग्रेस को पांच साल बाद बाहर जाना पड़ा है। हिमाचल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब प्रधानमत्री ने वहां के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत की हो।