बिहार। पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के एस्कॉर्ट वन का चालक ओमप्रकाश पासवान शराब के नशे में गिरफ्तार कर लिया गया। पूर्व मुख्यमंत्री के सुरक्षाकर्मियों ने ही नशेड़ी चालक सिपाही ओमप्रकाश को पकड़कर पत्रकारनगर थाने की पुलिस के हवाले कर दिया। विशेष सुरक्षा बल के दारोगा अविनाश कामत के बयान पर वहां एफआईआर दर्ज कर गयी है। आरोपित चालक को पुलिस ने जेल भेज दिया।
दरअसल सुबह के वक्त पूर्व मुख्यमंत्री का कारकेड 12 एम स्ट्रैंड रोड से हनुमाननगर स्थित उनके आवास पर आ रहा था। यहां से उन्हें जहानाबाद निकलना था। रास्ते में ही सुरक्षाकर्मियों की नजर एस्कॉर्ट वन के चालक पर पड़ी। वह आते-जाते राहगीरों के साथ बदसलूकी कर रहा था। इसके अलावा गाड़ी भी हवा के रफ्तार में चला रहा था। काफिला जब हनुमाननगर पहुंचा तो सुरक्षाकर्मियों ने चालक से पूछताछ की। वहां भी चालक बदसलूकी करने लगा। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।