राजकिशोर प्रसाद
मुजफ्फरपुर। रामदयालु सिंह कॉलेज परिसर स्थित शास्त्री भवन में जे पी सेनानी पेंशनर समाज के बैनर तले जे पी सेनानियो ने आपातकाल प्रतिरोध दिवस मनाया। बताते चले की आज ही के दिन 25 जून की मध्य रात्रि में इंदिरा गांधी ने देश में आपातकाल की घोषणा की थी। इस आपातकाल के खिलाफ जे पी के अगुआई में देश में स्वतः स्फूर्त आंदोलन उग्र रूप ले ली। सरकार लोगो को जेल में पकड़ पकड़ कर भेजने लगी। उग्र आंदोलन को देखते हुये कांग्रेसी सरकार को झुकनी पड़ी और इमरजेंसी वापस लेनी पड़ी। वक्ताओं ने इमरजेंसी के दौरान हुये यातनाये और प्रशासन की क्रूर बर्बरता की दास्ताँ बया की। वही वक्ताओं ने जे पी के व्यवतित्व और कृतित्त्व पर भी चर्चा की। सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर केंद्र और राज्य सरकार को आवेदन देकर स्वत्रंता सेनानी का दर्जा देने और भूमिगत जे पी सेनानियो को प्रशस्ती पत्र के साथ सम्मान पेंशन देने की भी मांग की। कार्यक्रम की अध्यक्षता डी के विधार्थी ने की। वही कार्यक्रम को डॉ उमेश प्रसाद चन्देश्वर ठाकुर नन्दकिशोर गुप्ता अशोक कुमार लखिन्द्र सिंह राजकिशोर प्रसाद भरत भगत रामनाथ सिंह तेजनारायण झा भोला चौधरी आदि ने सम्बोधित किया।