कहर बरपा रही बागमती
मुजफ्फरपुर। कटरा प्रखंड के मोहनपुर में सोमवार को बागमती नदी का अधूरा तटबंध टूट गया। आठ फीट चौड़े कच्चे बांध को तोड़कर बागमती की तेज धारा देखते ही देखते लखनदेई नदी में प्रवेश कर गई। इसके बाद औराई प्रखंड के कई गांवों सहित मोहनपुर में बाढ़ अपना कहर बरपा रही है। स्लुइस गेट के पास तटबंध अधूरा है। पास के ही तटबंध की मिट्टी काटकर स्लुइस गेट के पास अधूरा बांध बनाया गया, जिसे उफान मार रही बागमती ने आज तोड़ डाला। टूटने के स्थान पर धारा लगातार चौड़ी होती जा रही है और बागमती बिकराल रूप धारण कर गांवों, खेतों और घरों में प्रवेश कर रही है। बताया जा रहा है कि रविवार की शाम इस तटबंध की मरम्मत करायी गई थी। किंतु, बागमती का जल स्तर बढ़ जाने के कारण सारे प्रयास बेकार साबित हुए हैं। इधर, औराई के कटौझा में भी बागमती का तटबंध टूट जाने से बाढ़ का पानी तेजी से गांव में प्रवेस करने लगा है और लोगो में जबरदस्त अफरा तफरी मची है।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.