केन्द्र की सरकार कठोर कानून बनाने की तैयारी में जुटी
“KKN Live न्यूज एप प्लेस्टोर पर उपलब्ध है। आप इसे डाउनलोड कर सकतें हैं।”
पूजा श्रीवास्तव
नई दिल्ली। हालिया दिनो में बलात्कार की बढ़ती घटनाओ ने एक ओर जहां जन मानस को झकझोर कर रख दिया है। वही, अब केन्द्र की सरकार भी इन घटानो की रोकथाम के लिए कठोर कदम उठाने पर गंभीरता से विचार करने लगी है।
दरअसल, इन दिनो उन्नाव और कठुआ में हुए गैंगरेप से पूरे भारत में आक्रोश है। लिहाजा केंद्र सरकार भी नींद से जाग गई है और केन्द्र की सरकार पॉस्को एक्ट को और अधिक सख्त बनाने की तैयारी में जुट गई है। इसी कड़ी में केंद्र की सरकार ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में एक रिपोर्ट सौंपी है। इसमें 12 साल की उम्र तक के बच्चों से रेप के मामले में मौत की सजा का प्रावधान लाने की बात कही है।
केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि 12 साल तक के बच्चों से रेप के मामले में पॉस्को ऐक्ट में संशोधन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। नई प्रक्रिया के तहत दोषियों को अधिकतम दंड के तौर पर मौत की सजा दी जा सके, ऐसा प्रावधान किया ताना है। दरअसल, एक जनहित याचिका के जवाब में केंद्र ने यह रिपोर्ट सौंपी। इस मामले की अगली सुनवाई 27 अप्रैल को होगी।