मीनापुर। पुरैनिया गांव के अग्निपीड़ित सात परिवार को प्रशासन ने 97, 300 हजार रुपये की राहत राशि मुहैया करा दी। विधायक मुन्ना यादव ने हर पीड़त परिवार को 13,900 रुपये का चेक दिया। विधायक ने अपने स्तर से प्रति परिवार 50 किलो चावल और 50 किलो गेहूं भी उपलब्ध करा दी। मौके पर सीओ ज्ञानप्रकाश श्रीवास्तव, जवाहर राम, रामशोभा राय, सच्चिदानंद कुशवाहा, उमांशकर सहनी, श्याम कुमार भी मौजूद थे।
स्मरण रहें कि गुरुवार को दोपहर में आग लगने से गांव के उमेश सहनी, कमलेश सहनी, गजेन्दर सहनी, सुरेश सहनी, पवन सहनी, सन्नी सहनी व सकिन्दर सहनी का घर समेत संपत्ति भी जल गई थी। सीओ के आदेश पर राजस्व कर्मचारी ने इसकी जांच पूरी कर ली है।