केन्द्र प्रायोजित 12 रूपय की दुर्घटना बीमा

संजय कुमार सिंह
मुजफ्फरपुर। लगातार सड़क दुर्घटना में आम गरीबों की मौतो की संख्या बढ़ रही है। क्यों न राज्य सरकार केन्द्र प्रायोजित बीमा योजना 12 रूपय की प्रिमियम की दुर्घटना बीमा निशुल्क गरीबों कर दी जाए? ये बाते कुढ़नी विधायक केदार प्रसाद गुप्ता ने कही। कहा कि हमने आम जनता को बीमा कराने को पुरी तरह से जागरूक नही किया है। जिसके कारण हमारे गरीबों को आज दुर्घटना के बाद आर्थिक संकट से गुजरना पड़ता है। वर्तमान मे कई वैसे मुखिया है जिन्हे पीड़ित परिवार को अंतेयेष्ठि की राशि स्वयं वहन करना होता है।
इस पहल से सड़क पर अकारण रोड जाम व पोदर्शन से निजात मिलेगी। मनियारी सूरज हत्या कांड वर्तमान मे ज्वलंत उदाहरण है मामले मे 58 नामजद व 300 अज्ञात पर मामला दर्ज की गई जबकि सभी दोषि नही थे। एसबीआई शाखा महंथ मनियारी के एकाउंटेट सह प्रभारी प्रबंधक एस के श्रीवास्तव ने बताया की 12 रूपय की राशि से दो लाख का दुर्घटना सहायता राशि केन्द्र प्रायोजित योजना है, जो बैंक कर रही है। इसके लिए आयु सीमा 18 से 70 वर्ष है। सभी खाताधारक इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं राशि उनके खाते से काट ली जाएगी। आम लोगो को बस जागरूक होना पड़ेगा ।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।