केन्द्र ने लॉन्च किया सौभाग्य योजना
नई दिल्ली। अब आपको बिजली कनेक्शन के लिए कार्यालय का चक्कर नही काटना पड़ेगा। सहज बिजली हर घर योजना यानी सौभाग्य योजना की शुरूआत हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में सभी घरों तक बिजली पहुंचाने के लिए सौभाग्य की शुरूआत की है। इसके तहत 31 मार्च 2019 तक सभी घरों को बिजली उपलब्ध कराने का लक्ष्य है।
इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के 70 साल के बाद भी 4 करोड़ घर ऐसें हैं जहां अभी भी बिजली नहीं हैं। इस योजना के तहत सरकार मुलाजिम गरीबो के घर पर आकर बिजली कनेक्शन देंगे। इसके लिए किसी से एक भी रुपया नहीं लिया जाएगा। इस योजना पर कुल 16,320 करोड़ रुपये का व्यय अनुमानित है। इसमें से अधिकतर राशि केंद्र सरकार उपलब्ध कराएगी। सरकार ने बिजली से वंचित 18,452 गांवों को बिजली पहुंचाने का लक्ष्य रखा था। इसमें से 14,483 गांवों को बिजली पहुंचा दी गयी है, जबकि 2,981 गांवो में अभी बिजली पहुंचायी जानी है।