प्रेंग्नेंट हुई दसर्वी की छात्रा
अस्पताल मे पति का नाम पूछने पर छात्रा ने तोड़ी चुप्पी, डॉक्टरो को बताया कि पहले भी परिवार के लोग करा चुके है झाड़फूक
मध्य प्रदेश। क्या अदृश्य शक्तिया भी अवैध सम्बध बनाती है।जिसके कारण कोई गर्भवती भी हो सकता है। भले ही कानून और विज्ञान इस बात को नही मानता हो, किंतु इस तरह का मामला सामने आया है। दुनिया में बहुत सी अजीबो गरीब चीजें सुनने को मिलती रहती हैं। इस क्रम में मध्य प्रदेश में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। रिपोर्टों के अनुसार यहां 10वीं की एक छात्रा ने दावा किया है कि जिन्न ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए, जिसके चलते वह प्रेग्नेंट हो गई है। इस चौकाने वाले मामलों को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है। छात्रा द्वारा दिये गये बयान के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्या है मामला
बताया जा रहा है कि, मामला पन्ना जिले के देवेंद्र नगर इलाके का है। यहां तहसील मुख्यालय से 18 किलोमीटर दूर सतना जिले के ग्राम शिवराजपुर में 10वीं की छात्रा ललिया, ‘बदला हुआ नाम‘ सोमवार को सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के लिए गयी थी। इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र में ऐडमिट कराने के लिए परचा दाखिल करते वक्त छात्रा के परिजनों ने पति की जगह पिता का नाम लिखने के लिए कहा। जिसपर नर्स ने आपत्ति जताते हुए पति का नाम बताने को कहा। इसके बावजूद परिजन अपनी बात पर अड़े रहे। इसके बाद ड्यूटी पर तैनात नर्स ने इस बात की सूचना देवेंद्र नगर पुलिस थाने को सूचना दी।
छात्रा ने क्या कहा
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआई कंचन सिंह खुद जांच करने के लिए हॉस्पिटल पहुंचे । मामले के बार में उन्होंने जब छात्रा ललिया से पूछा तो उसने बताया कि उसकी शादी नहीं हुई है। उसके अनुसार लंबे समय से एक जिन्न उसे परेशान कर रहा है। इस बात की जानकार उसके माता-पिता को भी है। उन्होंने तांत्रिक से कई बार झाड़-फूंक कराई, लेकिन जिन्न ने उसका पीछा नहीं छोड़ा।
पुलिस को दिये गये बयान में ललिया ने कहा कि, जिन्न ने मेरे साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाये। जिसकी वजह से मैं गर्भवती हो गई। इस बात की जानकारी मेरे माता-पिता को भी है।
डॉक्टर क्या कहते हैं
मामले के बारे में जब ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. अभिषेक जैन से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि, शिवराजपुर में रहने वाली एक छात्रा प्रसव के लिए आई हुई थी। उसने पति की जगह पिता का नाम दर्ज कराया था। इस बात की जानकारी पुलिस को दी गई है। वहीं, छात्रा की हालत को देखते हुए उसे सुरक्षित प्रसव के लिए उसे पन्ना जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। इस चौंकाने वाले मामले को लेकर सभी आश्चर्य जता रहे हैं। लोगों का कहना है कि यह कैसे मुमकिन हो सकता है। वहीं, कुछ लोग इस बात को मान भी रहे हैं।
पहले भी आ चुकी हैं ऐसी खबरेें
इसके पहले रायपुर, छत्तीसगढ़ के सूरजपुर गांव की 10वीं में पढ़ने वाली एक नाबालिग स्टूडेंट ने इच्छाधारी सांप से शादी करने का दावा किया था। लड़की बताया था कि एक इच्छाधारी सांप उसे अपने साथ नागलोक ले गया और उससे शादी रचाई। लड़की खुद को पिछले सात जन्मों से उस नाग की पत्नी बताते हुए किसी और से शादी करने से इनकार कर रही थी। वहीं, अपनी बेटी के भविष्य को लेकर परेशान मां ने बताया था कि कुछ दिनों से उसकी बेटी की तबीयत खराब चल रही थी, जिसका झाड़-फूंक से इलाज भी किया जा रहा था।