पेरिस। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पेरिस की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रथम फ्रांसीसी महिला ब्रिजिट मैक्रों की खूबसूरती और आकर्षक फिगर की प्रशंसा करते हुए ऐसी बात कह दी कि अब वे नारीवादी विचरको के निशाने पर आ गयें हैं। दरअसल,अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने फ्रांसीसी राष्ट्रपति की पत्नी ब्रिजिट मैक्रों की खूबसूरती पर बोलते हुए कहा कि आपकी फिगर बेहद अच्छी है। ब्रिजिट के पास ही ट्रंप की पत्नी भी खड़ी थीं।
इससे पहले पेरिस में स्वागत समारोह के दौरान ट्रंप और ब्रिजिट मैक्रों ने एक-दूसरे के साथ झिझकते हुए हाथ मिलाया। कई लोगों ने ट्रंप की टिप्पणी को सेक्सिस्ट करार देते हुए उसकी निंदा की है।
फ्रांस की फर्स्ट लेडी के शरीर पर टिप्पणी करके फंसे ट्रंप
