मधेपुरा। सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने पुलिस-प्रशासन पर हत्या की साजिश रचने का गंभीर आरोप लगा कर सनसनी फैला दिया है। सांसद ने कहा कि बेनामी संपत्ति और बढ़ते भ्रष्टाचार के खिलाफ शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने के दौरान ही पुलिस वालों ने मुझ पर और मेरे कार्यकर्ताओं पर हमला कर दिया। जबकि, इसके लिए जिला प्रशासन से अनुमति ली गयी थी। पुलिस अधिकारियों के खिलाफ दायर परिवाद मुकदमा की जांच के दौरान सांसद पप्पू यादव ने कोर्ट में यह बयान दिया है। अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संगीता रानी ने बेउर जेल से पेशी के लिए आए सांसद का बयान दर्ज किया है। इस मुकदमा में पटना के एएसपी राकेश कुमार दुबे, डीएसपी शिब्ली नोमानी, कैलाश प्रसाद गुप्ता, इंस्पेक्टर कैसर आलम समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।