बिहार। बिहार के मुजफ्फरपुर जिला अन्तर्गत मीनापुर विधानसभा क्षेत्र के लोगो से आय रोज मिल रही शिकायत के बाद विधायक मुन्ना यादव ने अधिकारियों की जम कर क्लाश लगाई। प्रखंड मुख्यालय में विधायक ने अधिकारियों के साथ शनिवार को कई विभागों की समीक्षा की और कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान विधायक मुन्ना यादव ने सरकारी महकमे में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कार्य में पारदर्शिता लाने की बात कही।
योजनाओं से रुबरु हुए विधायक
समीक्षा बैठक के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग की योजनाओं के बारे में विधायक को विस्तार से बताया और कार्य की प्रगति की जानकारी दी। इसी बीच विधायक ने आवास योजना की राशि के भुगतान में हो रही देरी पर नाराजगी जतायी। उन्होंने दाखिल खारिज को समय पर करने व इसमें किसी भी लाभार्थी को बेवजह परेशान नहीं करने की बात कही। सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि भुगतान करने समेत कई योजनाओं में पारदर्शिता की कमी का हवाला देते हुए विधायक ने अधिकारी को अपनी कार्य संस्कृति में सुधार लाने का सख्त निर्देश दिया।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.