बिहार में इस प्रकार से होगा मतदान

लोकसभा चुनाव

निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों का ऐलान कर दिया। इस बार देशभर में 7 चरणें में लोकसभा चुनाव संपन्न होंगे। बिहार और उत्तर प्रदेश ऐसा राज्य है, जहां सातो चरणों में चुनाव होंगे।


बिहार में जिलावार मतदान की तारीख


11 अप्रैल, प्रथम चरण में – औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई में मतदान होगा। वहीं, 18 अप्रैल, दूसरे चरण में – किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया,भागलपुर, बांका और 23 अप्रैल को तीसरे चरण में – झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, खगड़िया में मतदान होना है।
इसी प्रकार 29 अप्रैल, चौथे चरण में- दरभंगा, उजियारपुर, संसतीपुर, बेगूसराय, मुंगेर, 6 मई, पांचवा चरण में – सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सरन, हाजीपुर, 12 मई, छठे चरण में- वाल्मीकिनगर, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, महराजगंज, सिवान और 19 मई, सातवे चरण में- नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, काराकाट, जहानाबाद, बक्सर, सासाराम में लोकसभा के लिए मतदान होगा।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।


Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply