मायावती-अखिलेश मिल जाएं तो लोकसभा चुनाव ओवर :लालू

पटना। राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने केन्द्र सरकार के खिलाफ अपनी नई रनणनीति का खुलाशा करते हुए कहा कि भाजपा के खिलाफ राष्ट्रीय विकल्प का प्लॉट तैयार हो चुका है। मायावती और अखिलेश यादव एक हो जाएं तो 2019 का चुनाव भाजपा के लिए अंतिम चुनाव साबित होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा जानती है कि लालू किस मेटल का बना हुआ है। वह विपक्ष की ताकत समझती है। हम लोगों के बंटे रहने के कारण उसे सत्ता में आने का मौका मिला है। लिहाजा वह प्रियंका गांधी, राबर्ट वाड्रा, अरविन्द केजरीवाल, ममता बनर्जी और मायावती को भी परेशान कर रही है। नरेंद्र मोदी को पता है कि अगर राष्ट्रपति चुनाव में कांग्रेस भी आरएसएस के प्रत्याशी का समर्थन कर देती, तब भी लालू यह नहीं करने वाला था। कहा कि रामनाथ कोविंद दलित नहीं हैं। गुजरात में उनकी जाति कोली ओबीसी में है। नाराज कोली जाति को मनाने के लिए ही कोविन्द को राष्ट्रपति का प्रत्याशी बनाया गया। हमलोगों की उम्मीदवार मीरा कुमार की जाति पूरे देश में है। वह दलित हैं। इन दिनों राष्ट्रपति चुनाव की उम्मीदवारी को लेकर बिहार में राजनीति गर्म है।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।