महागठबंधन में गतिरोध जारी, नीतीश की रहस्यमयी चुप्पी से गहराया राज
बिहार। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को मीडिया के सामने आए तो किंतु, कुछ भी बोले बिना हाथ जोड़ कर निकल गये। बतातें चलें कि पिछले लालू एण्ड फेमली पर सीबीआई की छापामारी के बाद से सीएम ने चुप्पी साधी हुई है। राजनीतिक गलियारे में सीएम की चुप्पी के कई मायने लगाये जा रहें हैं। बहरहाल, महागठबंधन में मची इस घमासान के बीच रविवार को नीतीश कुमार ने विधायक दल की बैठक बुलाई है। बतातें हैं कि जदयू ने यह बैठक राष्ट्रपति चुनाव को लेकर रणनीति बनाने के लिए बुलाई है। किंतु, जानकार मानते है कि यहां उपमुख्यमंत्री के इस्तीफे को लेकर विधायको की राय मांगी जायेगी और बैठक के बाद सीएम नीतीश कुमार कोई बड़ा निर्णय भी ले सकतें हैं।
इस बीच भ्रष्टाचार के आरोप झेल रहे उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग तेज हो गई है। लेकिन लालू यादव ने साफ कर दिया है कि वे तेजस्वी से इस्तीफा नहीं लेंगे। राजद सुप्रीमो लालू यादव के इस कदम के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की साख दाव पर है। मुख्यमंत्री के सामने एक ओर साख बचाने का दबाव है तो दूसरी ओर सरकार चलाने की मजबूरी। अब देखना है कि आने वाले दिनो में मुख्यमंत्री क्या निर्णय लेते है?