सांसद पप्पू यादव पर एफआईआर

बिहार। सांसद पप्पू यादव के पटना के आईजीआईएमएस में बिना अनुमति लिए कार्यक्रम करना मंहगा पड़ गया। अस्पताल प्रबंधन ने सांसद पर एफआईआर दर्ज करवायी है। बतातें चलें कि आपके सेवक आपके द्वार कार्यक्रम करने गए सांसद पप्पू यादव और उनके पांच अन्य समर्थकों पर अस्पताल प्रबंधन ने एफआईआर दर्ज करवायी है। मंगलवार को अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. पीके सिन्हा ने इस बाबत लिखित आवेदन शास्त्रीनगर थाने में दे दिया। आवेदन के आलोक में देर रात एफआईआर दर्ज कर ली गयी।

सांसद पर बिना अनुमति के अस्पताल में कार्यक्रम करने, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने सहित अन्य आरोपों के तहत एफआईआर दर्ज की गयी है। डॉ पीके सिन्हा ने अपने लिखितत बयान में जिक्र किया है कि हाईकोर्ट ने गर्दनीबाग में धरनास्थल बनाने का निर्देश दिया था। बावजूद सांसद अस्पताल पहुंच गए। आरोप है कि अस्पताल में काफी लोगों के साथ पहुंचने के कारण चिकित्सकीय कार्य में बाधा पहुंची है। इधर, सांसद पप्पू यादव ने कहा है कि उन पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं। उनके पास सारी विडियो रिकॉर्डिंग है। उन्होंने गरीबों की मदद की है। वे इस एफआईआर के खिलाफ कोर्ट जाएंगे। सांसद ने कहा है कि वे 14 जनवरी को एनएमसीएच जाएंगे। वहां बैठकर गरीब मरीजों की मदद करेंगे।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply