चंपारण ने मोहनदास को महात्मा बनाया: राष्ट्रपति

पटना। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि चंपारण सत्याग्रह ने मोहनदास को महात्मा गांधी बना दिया। चंपारण ने ही उनको भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन  का नेता भी बनाया। पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि चंपारण में निलहा आंदोलन, सत्याग्रह की प्रयोगशाला बनी और यही से भारत में आजादी की लड़ाई की धार मजबूत हुई। राष्ट्रपति ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित करके गर्व महसूस कर रहा हूं। दरअसल, 190 साल की ब्रिटिश हुकूमत की अधीन रहने के बाद 15 अगस्त 1947 को भारत को आजादी मिली है।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।