भाजपा बदनाम कर रही है : लालू

मीडिया पर भी साधा निशाना

बिहार। आयकर छापे के बाद पहली बार मीडिया के सामने आये राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा कि भाजपा उन्हें बदनाम कर रही है। लालू ने कहा मेरी संपत्ति का पूरा ब्योरा ऑनलाइन है। बेनामी संपत्ति के आरोप पर लालू ने सफाई देते हुए कहा कि मीसा पर लगे आरोपों का जवाब वे खुद देंगी। हमने कुछ गलत नहीं किया। ईसी को एक-एक पाई का हिसाब दिया है।
लालू ने कहा कि केंद्र की एनडीए सरकार ने तीन साल में इतने गुनाह किए हैं कि पांच साल भी पूरे करने से पहले ही गिर जायेगी यह सरकार। पटना में आयोजित 27 अगस्त को संयुक्त विपक्ष की रैली से भाजपा डर गई है। कहा कि यह रैली मोदी भगाओ, देश बचाओ रैली होगी। लालू मीडिया पर भी जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि बीजेपी के इशारे पर मुझे बदनाम किया जा रहा है। लालू किसी से डरने व झुकने वाला नहीं। बीजेपी को हम उखाड़कर ही दम लेंगे।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।