हमारे सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म और वेबसाइट पर सटीक सामग्री तत्काल उपलब्ध कराने के लिए हमारी टीम साल के 365 दिन काम करती है, भारत के लगभग हर हिस्से में हमारे वालंटियर पत्रकार आप तक खबर पहुंचाने के लिए तैनात हैं, पटना और दिल्ली सहित बड़े-बड़े शहरो से इतर हमने मुजफ्फरपुर के एक गाॅंव में अपना ब्यूरो सेटअप किया है ताकी ग्राउंड जीरो पर रहकर और रात-दिन काम कर के हम आपके लिये सटीक ख़बरें जुटा सके।
“वालंटियर पत्रकार के रूप मे हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें”
कौशलेन्द्र झा “KKN लाइव” के संस्थापक संपादक और “KKN मीडिया ग्रुप” के चेयरपर्सन है। राजनीति शास्त्र में स्नातकोत्तर (एम.ए.) की शिक्षा के साथ पत्रकारिता के क्षेत्र में 30 वर्षो से काम करने का अनुभव है। वर्ष 1990 से 1994 तक उत्तर बिहार के प्रमुख हिन्दी दैनिक ‘प्रात:कमल’ और वर्ष 1995 से आज तक यानी 25 वर्ष से अधिक समय तक भारत के प्रमुख हिन्दी दैनिक “हिन्दुस्तान” के लिए पत्रकारिता करने का लम्बा अनुभव रहा है। इस बीच वर्ष 2009 से 2011 तक “ईटीवी” बिहार झारखंड में काम कर चुकें हैं। इसी प्रकार “अनुभवी आंखें” सहित कई अन्य पत्र- पत्रिका में लिखने का लम्बा अनुभव रहा है। समाजिक कार्यो से भी इनका गहरा जुड़ाव रहा है। अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ (भारत) के साथ वर्ष 2004 में जुड़े। वर्ष 2009 तक बिहार (मीडिया प्रकोष्ठ) प्रदेश सचिव और वर्ष 2009 के बाद आज तक बिहार प्रदेश अध्यक्ष के रूप में काम कर रहेंं है। इस अवधि में संघ के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा वर्ष 2011 में “मानवधिकार मीडिया रत्न” से सम्मानित किया गया, इससे पहले बिहार सरकार से मान्यता प्राप्त एक समाजिक संस्था ‘किसान मजदूर संघ’ से जुड़ कर वर्ष 1987 से 1991 तक समाज सेवा का काम करने का अनुभव रहा है। इस बीच भारत सरकार के “केंद्रीय श्रमिक शिक्षा बोर्ड” से जुड़ कर वर्ष 1988 से 2011 तक उत्तर बिहार के आधा दर्जन जिला के ग्रामीण क्षेत्र के असंगठित मजदूर के बीच शैक्षणिक और समाजिक कार्य का लम्बा अनुभव है, जो आज पत्रकारिता के काम आ रहा है।
राहुल कुमार “KKN लाइव” के मैनेजमेंट टीम से जुड़े है, फाइनेंस और एनालिटिक्स डिपार्ट्मन्ट को हेड करते है। वर्ष 2018 में दिल्ली विश्वविद्यालय के दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से स्नातकोत्तर करने के बाद नोएडा में एक मल्टी नेशनल कंपनी मे “मार्केट रिसर्च एनालिस्ट” के रूप में काम करने का लंबा अनुभव रखते है।
कृष्णमाधव सिंह “KKN लाइव” के पब्लिक रिलेशन्स को देखते हैं और “KKN मीडिया ग्रुप” के पब्लिक रिलेशन्स, एग्जीक्यूटिव हेड है। इन्होंने अंग्रेजी मे स्नातक की डिग्री लेने के बाद वर्ष 1988 में दिल्ली के एक मीडिया कंपनी से जुड़ कर वर्ष 1990 तक पब्लिक रिलेशन डिपार्ट्मन्ट में काम किया, इसके बाद झारखंड के देवघर में होटल प्रबंधक के काम से जुड़े और वर्ष 2017 में “दैनिक भास्कर” से जुड़ कर पब्लिक रिलेशन का प्रयाप्त अनुभव रखतें है। इसके अतिरिक्त पिछले 20 वर्षो से समाजिक कार्य के क्षेत्र में कार्य करने का अनुभव है।
नीरज कुमार सिंह (एल.एल.बी) “KKN लाइव” के लीगल एडवाइजर है। वर्ष 2002 में किसान क्लव की स्थापना की और लम्बे समय तक किसानो के अधिकार की लड़ाई लड़ते रहें। अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ (भारत) के साथ वर्ष 2012 में जुड़े और बिहार विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव के रूप में काम किया। बिहार के मुजफ्फरपुर बार एसोसियशन में कार्यकारणी सदस्य रह चुकें है और वर्तमान में सीनियर एडवोकेट के रूप में प्रैक्टिस करतें है। इसके अतिरिक्त वर्ष 2011 से पंचायती राज व्यवस्था में न्याय मित्र के पद पर रहते हुए जरुरतमंदो को कानूनी सलाह देते रहें है।
शौनित निशांत “KKN लाइव” के लिये लिखते हैं और प्रोडक्शन टीम को हेड करते है। बिजनेस मैनेजमेंट से स्नातक है।
सूरज “KKN लाइव” के प्रोडक्शन टीम मे है और सिनेमेटोग्राफी का काम देखते हैं। बिजनेस एनवायरमेंट से स्नातक है।
ईश्वर जीत “KKN लाइव” में न्यूज एंकर व वालंटियर कॉरेस्पॉन्डेंट है। भूगोल में स्नातक करने के बाद लगातार 7 वर्षो से शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हैं, साहित्य और क्रिकेट मे इनकी काफी रूचि है।
सौरभ “KKN लाइव” में न्यूज एंकर व वालंटियर कॉरेस्पॉन्डेंट है। सौरभ इतिहास से स्नातक है और आगे की पढ़ाई पूरी कर रहे है। कई पत्रिकाओ मे इनकी रचना प्रकाशित हो चुकी है।