गर्लफ्रेंड को खुश करने के चक्कर में बन गया चोर

चोर

इश्क ने गालिब निकम्मा कर दिया वर्ना हम भी आदमी थे काम के…। दरअसल, इसी इश्क के चक्कर में दो युवक सलाखो के पीछे पहुंच गया। मामला राजधानी दिल्ली की है। यहां के संगम विहार थाना पुलिस ने दो ऐसे चोरों को गिरफ्तार किया है, जो अपनी गर्लफ्रेंड का खर्च उठाने के लिए चोर बन गए। आरोपियों ने चोरी की इतनी वारदातों को अंजाम दिया कि समान को रखने के लिए एक फ्लैट किराए पर लेना पड़ गया और यह सभी कुछ अपने गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए किया।

ऐसे हुआ खुलाशा

आरोपियों की पहचान 26 वर्षीय मोहन और 24 वर्षीय विवेक गुप्ता के रूप में हुई है। दोनों संगम विहार के रहने वाले हैं और दोनो दोस्त है। बताया गया कि संगम विहार इलाके में लगातार चोरी हो रही थी। कई शिकायतों के बाद संगम विहार पुलिस ने एक टीम बना कर इसकी जांच शुरू कर दी। जांच टीम ने वारदात वाली जगह से सीसीटीवी फुटेज जब्त कर बदमाशों की पहचान की तो मामले की खुलाशा होने में देर नहीं लगा। पुलिस हिरासत में आया मोहन और विवेक ने पुलिस को बताया कि अपने गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए उसके पास पैसे नहीं थे। लिहाजा, उसने चोरी करना शुरू कर दिया।


Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply