दिल्ली के भविष्य को जला दिया गया : राहुल गांधी

दिल्ली के हिंसाग्रस्त इलाकों का किया दौरा

KKN न्यूज ब्यूरो। भारत की राजधानी दिल्ली में हुई हिंसा से दुनिया के सामने देश की प्रतिष्ठा को चोट पहुंची है। इस हिंसा में दिल्ली का भविष्य जल कर राख हो गया। ये बातें कही है कॉग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने। राहुल आज दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाको का दौरा करने के बाद सरकार को कटखड़े में खड़ा कर दिया। राहुल गांधी सबसे पहले बृजपुरी इलाके के अरुण पब्लिक स्कूल पहुंचे, जिसे उपद्रवियों ने तोड़फोड़ करने के बाद आग के हवाले कर दिया था। राख के ढेर में तब्दील हो चुके सभी डेस्क, बेंच, कुर्सियां, अलमारियों, फाइलों, रजिस्टर और ब्लैक बोर्ड को देखने के बाद उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक स्कूल नहीं, हिंदुस्तान का भविष्य है। नफरत और हिंसा ने महज एक स्कूल की इमारत को नहीं, बल्कि देश के भविष्य को जलाया है।

तरक्की के दुश्मन है उपद्रवी

राहुल ने कहा कि नफरत और हिंसा फैलाने वाले लोग तरक्की के दुश्मन हैं। ऐसी हरकतों से लोगों को बांटने की कोशिश की जा रही है। आज यह बहुत दुख का समय है, इसलिए मैं यहां आया हूं। हालात को फिर से ठीक करने के लिए हम सबको मिलकर काम करना करना होगा। उन्होंने कहा कि देश की राजधानी में हुई इस भयानक हिंसा से दुनिया के सामने देश की प्रतिष्ठा को चोट पहुंची है। हिंसाग्रस्त इलाकों में शांति कायम करने को लेकर उन्होंने कहा कि भाईचारा, एकता और प्यार ही हमारी शक्ति है, जिसे हमें बनाए रखना होगा। राहुल ने कहा कि हिंसा के दौरान हिंदुस्तान के भाईचारे, एकता और प्यार को जलाया गया है। हिंदुस्तान को जिस तरह से नफरत की आग में जलाया और बांटा जा रहा जा रहा है, इससे भारत माता का कोई फायदा नहीं होगा। राहुल गांधी के साथ लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, शक्ति सिंह गोहिल व वेणुगोपाल भी थे।

48 लोगो की हो चुकीं है मौत

स्मरण रहे कि दिल्ली हिंसा के दौरान घायल हुए एक और व्यक्ति ने बुधवार को दम तोड़ दिया। सोमवार शाम को जीटीबी अस्पताल में उपचार के दौरान 18 वर्षीय आकिब की मौत हो गई। आकिब को 24 फरवरी को जीटीबी में भर्ती कराया गया था। वह भजनपुरा में हुई हिंसा का शिकार हुआ था। इसी के साथ मृतकों की संख्या बढ़कर 48 हो गई है।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।


Discover more from KKN Live

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply