रिलायंस जियो ने वापस लिया अपना समर सरप्राइज़ ऑफर

हाल ही में रिलायंस जियो ने समर सरप्राइज़ ऑफर का ऐलान किया था, जिसमें जियो प्राइम यूज़र को 303 रुपये या इसके उपर के पैक से रीचार्ज करने पर तीन महीने की फ्री सेवा दी जाने की बात कही गई थी। गुरुवार शाम को जियो ने ऐलान किया कि वह इस ऑफर को वापस ले रही है क्योंकि  ट्राई ने जियो को जियो समर सरप्राइज़ ऑफर को वापस लेने का आदेश दिया है, जिसे जियो द्वारा मान लिया गया। हालांकि, जिन यूज़र ने जियो समर सरप्राइज़ के लिए पहले से रीचार्ज करवा लिया है वे इसका फायदा पाते रहेंगे। वहीं, जिन लोगों ने जियो समर सरप्राइज़ ऑफर अभी तक नहीं लिया है, उन्हें कंपनी की सेवाओं के लिए अब से भुगतान करना पड़ेगा !

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply