यूपी में आग का तांडव

700 बीघा फसल राख, तीन बच्चे जिंदा जले

यूपी। यूपी के कानपुर और आसपास के कई जिलों में आग ने बड़ी तबाही मचायी। फर्रुखाबाद में झोपड़ी के अंदर तीन बच्चों की आग से जलकर दर्दनाक मौत हो गई है। फतेहपुर, उन्नाव, कानपुर देहात, इटावा समेत कई जिलों में आग लगी जिससे 700 बीघे से ज्यादा गेहूं की फसल राख हो गई। खून-पसीना बहाकर फसल काटने के समय इस तबाही से किसानों के परिवारों में कोहराम मचा है।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply