जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों तथा आतंकियों के बीच हुए एक मुठभेड़ में सुरक्षाकर्मियों ने इस्लामिक स्टेट से प्रेरित आतंकवादी संगठन ‘इस्लामिक स्टेट ऑफ जम्मू एंड कश्मीर’ के दो आतंकवादियों को मार गिराया है।
आतंकियों की पहचान ‘आदिल अहमद वानी उर्फ़ अबु इब्राहिम’ और ‘शाहहीन बाशिर थोकेर’ के रूप में हुई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों आतंकी कश्मीर के शोपियां जिले के रहने वाले थे और ISJK से जुड़े हुए थे। वानी 12 सितंबर 2017 से सक्रिय था, तो थोकेर पिछले साल 15 अगस्त को आतंकी संगठन जुड़ा था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, थोके लश्कर-ए-तैयबा को छोड़कर ISJK में शामिल हुआ था।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जिले के खुर हाजीपोरा गांव में आतंकवादियों के होने की खुफिया सूचना के आधार पर राष्ट्रीय राइफल्स, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और जम्मू-कश्मीर पुलिस के समूह ने सुबह विशेष अभियान शुरू किया।
इसी दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, तो सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई में गोलियां चलाईं। दोनों पक्षों के बीच चली इस मुठभेड़ के दौरान दो आतंकवादी मारे गए।
उन्होंने बताया कि, किसी प्रकार के प्रदर्शन को रोकने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों को आसपास के इलाकों में तैनात किया गया है। इस बीच गलियों में उतर आए बहुत से ग्रामीण, विशेषकर युवकों की उस समय सुरक्षा बलों से झड़प हो गई। सुरक्षा बल के जवानों ने उन्हें मुठभेड़ स्थल की ओर बढ़ने से रोक दिया।