इसरो की नई उड़ान, कम्युनिकेशन सैटेलाइट लॉन्च

नई दिल्ली। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी इसरो के नाम आज एक और अध्याय जुड़ गया। इसरो ने आज जीएसएटी-6A सैटेलाइट को सफलता पूर्वक लॉन्च कर दिया है। इस सेटेलाइट को आंध्र प्रदेश में श्रीहरि कोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष सेंटर से लॉन्च किया गया है।

यान को आज शाम 4.56 बजे अंतरिक्ष में भेजा गया है। यह सैटेलाइट 10 साल तक लगातार काम करेगा। इसे जियोसिंक्रोनस लॉन्च व्हीकल से भेजा गया है। जीएसएलवी- एफ08 रॉकेट को शाम चार बजकर 56 मिनट पर दूसरे लांच पैड से उपग्रह को लेकर रवाना हुआ। धुएं का गुबार पीछे छोड़ते हुए 49.1 मीटर लंबा जीएसएलवी 2140 किलोग्राम वजन वाले संचार उपग्रह जीएसएटी-6A को लेकर अंतरिक्ष में रवाना हुआ और तकरीबन 36 हजार किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित भूस्थिर कक्षा में उपग्रह को प्रविष्ट करा दिया है।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply