फारूक ने बताया पाक सेना की ताकत
कश्मीर। नेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने पीओके पर एक और विवादास्पद बयान देते हुए कहा कि पाकिस्तान ने चूडि़यां नहीं पहन रखी हैं और उसके पास भी परमाणु बम है, वह भारत को जम्मू-कश्मीर के अपने कब्जे वाले हिस्से पर नियंत्रण नहीं करने देगा। बतादें कि पिछले हफ्ते फारूक ने कहा था कि पीओके पाकिस्तान का है।
उत्तर कश्मीर के बारामूला जिले के उरी सेक्टर में पार्टी कार्यकतार्ओं को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हम कब तक कहते रहेंगे कि पीओके हमारा हिस्सा है। फरूक यही नही रूके बल्कि, एक कदम और आगे बढ़ कर भारत के राष्ट्रवादिओ की ओर इशारा करते हुए कह दिया कि पीओके उनके बाप की जागीर नहीं है। पीओके पाकिस्तान में है और उसके कब्जे से कब्जे से वापिस लेना अब आसान नही होगा। उन्होंने कहा कि 70 साल हो गए लेकिन भारत की सरकार और सेना पीओके हासिल नहीं कर सके।
अब्दुल्ला ने कहा कि आज, कथित राष्ट्रवादी दावा करते है कि पीओके हमारा है। तो इसे हासिल कर लीजिए, हम भी कह रहे हैं कि कृपया इसे पाकिस्तान से हासिल कर लीजिए। हम भी देखेंगे। पर, ध्यान रखिए पाकिस्तान की सेना इतना कमजोर नहीं हैं और उन्होंने कोई चूडि़यां नहीं पहन रखी हैं। उनके पास भी एटम बम है।